11 Hindi Shayari । Shayari in Hindi । हिंदी शायरी

1. "उड़ने दे इन परिंदों को आजाद फिजाओ मे गालिब! जो तेरे अपने होंगे वो लौट आएंगे।"


2. " मत कर हिसाब किसी के प्यार का। कहीं बाद में तू खुद ही कर्जदार ना निकले।"


3.  "वो आज मशहूर हो गए, जो कभी काबिल ना थे। और मंजिल उनको मिली, जो दौर में कभी शामिल ना थे।"


4. " तमन्नाओं की महफिल तो हर कोई सजाता है। पूरी उसी की होती है, जो तकदीर लेकर आता है।"


5.  "अपने उसूल कभी यूं भी तोड़ने पड़े। खता औरों की थी और हाथ हमें जोड़ने पड़े।"


6. " गुनहगार की आंखों में झूठे गुरूर होते हैं, यहां शर्मिंदा तो सिर्फ बेकुसूर होते है।"


7.  "सबसे बड़ी जिंदगी है, जिंदगी से बड़ा है, प्यार। प्यार से बड़ी दोस्ती है, दोस्ती से बड़ा रिश्ता है। निभाओ तो अपना है, भूल जाओ तो सपना है।"


8.  "तुझे कोई और चाहे इस बात से दिल थोड़ा-थोड़ा जलता है। पर फक्र है, मुझे अपनी पसंद पर कि हर कोई मेरी पसंद पे मरता है।"


9. " फिजाओं में नशा तेरे इंतजार का है। इस दिल में नशा तेरे दीदार का है। ना होश में ला मुझे, मदहोश ही रहने दो; मेरे इन नैनों में नशा तेरे प्यार का है।"


10. " दिल की बात उनसे कह नहीं सकते। बिना कहे रह नहीं सकते। ऐ खुदा…कर कुछ ऐसा करिश्मा कि वो खुद आकर हमसे कह दे हम आपके बिना जी नहीं सकते।"


11. " जो खानदानी रईस है, वो रखते है, मिजाज नर्म अपना। तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई-नई है।"